Type Here to Get Search Results !

उप मुख्यमंत्री ने 425 लाख के निर्माण कार्य का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

 उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने ग्राम दुआरी में आयोजित समारोह में 425 लाख रूपये के निर्माण कार्य का लोकार्पण तथा भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लगातार प्रयास कर रही है। जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर में नल से स्वच्छ और मीठा पानी पहुचाया जा रहा है। पूरे क्षेत्र में गांव-गांव में पक्की सड़कों का जाल बिछा है। जिले में फोरलेन हाइवे, रेलवे लाइन के विस्तार सहित हाल ही में रीवा एयरपोर्ट की भी सौगात मिली है। रीवा जिला तेजी से विकास कर रहा है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता के हित में केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं, जिससे देश प्रदेश और हमारा रीवा विकास पथ पर आगे बढ़ता जा रहा है। लाड़ली लक्ष्मी और लाड़ली बहना योजना ने प्रदेश की बहनों को संबल प्रदान किया है, अब वो सम्मान के साथ जीवन यापन कर रही हैं। अब यहां हर कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन के साथ होती है, जहां नारी की पूजा होगी वहां देवताओं का वास होगा और जहां देवता वास करेंगे वहां गरीबी और बेरोजगारी नहीं रहेगी। हमारी सरकार जन कल्याण के लिए एक मिशन रूप में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता का भरोसा जीतने के बाद हमें चैन से सोने का अधिकार नहीं है, आपके भरोसे के रूप में दिए गए वोट की कीमत चुकाने के लिए हमारी सरकार दिन रात एक कर रही है और शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, गरीबी दूर करने के लिए लगातार प्रयासरत है। जनता की तकलीफों को दूर करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं रहेगी।

कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री ने रोड की मरम्मत कराने सहित क्षेत्र के अन्य शेष आवश्यक कार्यों को पूरा करने निर्देश दिए।

समारोह में उप मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत दुआरी में विधायक निधि, जिला खनिज मद से स्वीकृति चार सीसी रोड निर्माण का लोकार्पण किया। इनकी कुल लागत 64 लाख 40 हजार रूपये है। उप मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत गोड़हर में 29 लाख 94 लाख रूपये की लागत से सड़क तथा नाली निर्माण का लोकार्पण किया। उप मुख्यमंत्री ने धीरमा नाले में 13 लाख 50 हजार रूपये की लागत से चेकनिर्माण का भूमिपूजन करके शुभारंभ किया। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, नगर निगम के अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय, सरपंच श्रीमती रेखा रावत, जनपद अध्यक्ष श्रीमती संगीता यादव, प्रदीप गौतम सुमन, राजेश पांडेय, ग्राम पंचायत के सरपंच तथा बड़ी संख्या में स्थानीय जन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.