मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम जिले के इटारसी में स्थित तवा जलाशय को रामसर साइट घोषित किए जाने पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश के लिए यह एक और बड़ी उपलब्धि है। यह देश के साथ-साथ मध्यप्रदेश के लिए भी गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत आर्द्रभूमि के संरक्षण के हर संकल्प के लिए प्रदेशवासी भी जागरूक और दृढ़ संकल्पित हैं।
तवा जलाशय मध्य भारत में तवा नदी पर बना एक वृहद जलाशय है। जलाशय का निर्माण 1958 में तवा बांध के निर्माण से हुआ था। यह बांध नर्मदापुरम और हरदा जिलों के कई हजार हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई प्रदान करता है। पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। तवा जलाशय सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान और बोरी वन्य-जीवन अभ्यारण की पश्चिमी सीमा से मिलता है। इस जलाशय से आसपास के क्षेत्रों को बिजली भी उपलब्ध होती है।