कोलार की धड़कन के संपादक सुरेश प्रजापति पर सुभाष चौरसिया ने किया जान लेवा हमला कोलार थाना मे दर्ज हुई fir ----
सुभाष चौरसिया ने जान से मारने की कोशिश की गई हे कई दिनो से परेशान करता आ रहा हे आज रात को करीब 11/15 पर विशाल मेगा मार्ट के पास से जाते समय हमला किया गाय हे ये व्यक्ति सुभाष चौरसिया कोलार मे चौरसिया पान पेलेश कोलार रोड भोपाल का निवासी हे ये विगत दो साल से व्यक्तिगत रूप से कोलार की धड़कन के संपादक को परेशान करता आ रहा हे इसकी कोलार थाने मे कई बार पूर्व मे शिकायत दर्ज की गई हे ये व्यक्ति दिखने को सीधा लगता हे लेकिन बहुत ही खूंखार किस्म का हे इसकी मानसिक दशा ठीक नहीं हे लगातार गुंडे बदमाशो के साथ रहता हे दिन भर दुकान पर गुंडे बदमाशो का आना जाना रहता हे कई बार गुंडे बदमाशो से कोलार की धड़कन के संपादक पर हमला करवा चुका हे गुंडे बदमाश हमला कर फरार हो जाते हे /--यह व्यक्ति कभी भी कोलार की धड़कन के संपादक की हत्या करवा सकता हे लगातार तेजाब डालने की धमकी देता हे रात को बोतल मे तेजाब लेकर निकलता हे कहता हे इसको तेजाब डालकर इसको मारूँगा कोलार पुलिस प्रशासन को सी एम हेल्प लाइन के माध्यम से अवगत किया जा चुका हे हमला हुआ हे तो इसकी पूरी जबाबदारी सुभास चौरसिया की हे कोलार पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया गया हे एवं सुभास चौरसिया पर कानूनी कार्यवाही हुई हे