मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समाज सुधारक एवं सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले, संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती पर उन्हें नमन किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उनके विचारों का स्मरण करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि "व्यक्ति जन्म से नहीं, अच्छे कर्म से श्रेष्ठ होता है" जैसे उनके विचार एवं शिक्षाएं आगामी पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करती रहेंगी। ईश्वर की प्राप्ति के लिए श्रद्धा, भक्ति और त्याग को संत शिरोमणि गुरू रविदास जी ने सर्वोत्तम मार्ग बताकर समाज के सभी वर्ग को उत्थान की राह दिखाई और सनातन संस्कृति की जड़ों को सींचा। उनके संदेश जनसेवा के लिए सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।