सीहोर : शनिवार, जनवरी 27, 2024,
राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा जहांगीरपुर में आयोजित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में शामिल हुए उन्होंने बच्चों के साथ भोजन किया राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने बच्चों से कड़ी मेहनत करने और आगे बढ़ाने के लिए कहा।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी बेटियों को पढ़ने और आगे बढ़ाने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं, महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं आज बेटियां पढ़ लिखकर आगे बढ़ रही हैं और तरक्की कर रही हैं।
मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है आज हर गरीब को निशुल्क अनाज मिल रहा है प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को घर दिए जा रहे हैं ताकि वे सम्मानजनक ढंग से जीवन यापन कर सकें। उज्जवला गैस कनेक्शन से गरीब बहनों को धुएं से मुक्ति मिली है। उन्होंने कहा कि मैं इस गांव के और पूरे क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दूंगा। मंत्री श्री वर्मा के द्वारा नयापुरा जहांगीरपुर में उनके द्वारा स्वीकृत किए गए अनेक कार्यों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर मंत्री श्री वर्मा ने स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर सीहोर जनपद अध्यक्ष श्रीमति नावड़ी बाई, रवि मालवीय, सीताराम यादव, राजकुमार गुप्ता, कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, एसपी श्री मयंक अवस्थी, सहायक कलेक्टर श्री अर्पित गुप्ता, एएसपी श्री गीतेश गर्ग सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।