रंग शिल्प समिति ग्वालियर के वार्षिक कला समारोह की तैयारियों के लिए आज समिति की बैठक में विचार-विमर्श किया गया व हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोलह दिवसीय वार्षिक कला समारोह करने का निर्णय लिया गया। 21 जनवरी से 5 फरवरी 2024 तक समारोह का आयोजन तानसेन कला वीथिका, पड़ाव ग्वालियर पर किया जाएगा। आयोजन में चार - चार दिन के चार कार्यक्रम किए जाएंगे। आयोजन के प्रथम चरण में डॉ. सुनीता प्रजापति के चित्रों की एकल प्रदर्शनी लगेगी ।
दूसरे चरण में महिला शक्ति प्रदर्शनी में महिला कलाकारों के चित्र एवं मूर्तियां प्रदर्शित किए जाएंगे। इस प्रदर्शनी के आयोजन के लिए संयोजन एवं कृतियों के चयन हेतु वरिष्ठ महिला कलाकारों की समिति बनेगी । महिला शक्ति प्रदर्शनी की संयोजक पल्लविका चौधरी रहेंगी।
तृतीय चरण में एक सामूहिक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी कलाकारों के चित्र एवं मूर्ति प्रदर्शित किए जाएंगे । इसके संयोजक वरिष्ठ कलाकार श्री के पी श्रीवास्तव होंगे।
आयोजन के अन्तिम चरण में वरिष्ठ कलाकारों के चित्रों एवं मूर्तियों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शनी के आयोजन के लिए वरिष्ठ कलाकारों की चयन समिति बनाई जाएगी इसके संयोजक का दायित्व धृतिवर्धन गुप्त पर होगा ।