कोलार रोड भोपाल के वार्ड 82 के दामखेड़ा मे कई वर्षो से नहीं लगी हे स्ट्रीट लाइटे पूरी बस्ती मे रहता हे अंधेरा ******
पूर्व पार्षद ने आश्वासनों मे ही गुजार दिया पाँच वर्ष नई भाजपा की पार्षद को गरीब बस्ती से कोई लेना देना नहीं हे काफी नाराज हे बस्ती के लोग नगर निगम की उदासिनता की शिकार हे ये बस्ती काम तो विकास का हुआ नहीं हे कागजो मे पार्क बन गया हे सड़क का पेसा कहा गया विकास के नाम पर नहीं भाजपा के नाम पर मोदी जी ओर शिवराज जी के नाम पर श्री राम जी की कसम खिलवाकर बोट लिए गए हे कई काम तो ऊंट के मुह मे जीरा के समान हे अब जनता चाहती हे की बस्ती का विकास हो कोई भी भेद भाव नहीं किया जाय विधायक जी को कई बार बोला गया हे परंतु कोई भी सुनवाई नहीं हुई हे दामखेड़ा बस्ती मे बोट हे तो बिकास तो करना पड़ेगा / ---------------