कोलार रोड भोपाल सर्वधर्म बी सेक्टर स्थित गणपती किराना स्टोर्स पर चार लड़कियो एवं दो लड़को ने की जमकर तोड़ फोड़ मामला कोलार थाने मे हुआ दर्ज /
किराना दुकान की संचालक ने कोलार की धड़कन के कोलार प्रति निधि को बताया हे
की उनकी किराना दुकान पर करीब 9 बजे एक
ब्लेक कलर की कार मे सवार हो कर चार लड्कीया एवं दो लड़के आए एवं उनके साथ सीधे गाली गलोच करने लगे लड़कियो ने बहुत देर तक हँगामा किया दुकान का सामान उठा उठा के फेंक दिया गया अंडो की ट्रे को दुकान के अंदर फेका दुकान की संचालक ने लोगो से मदद की गुहार लगाई परंतु लड़कियो ने धमकी देना चालू कर दिया काफी देर तक आतंक का माहोल हो गया एक लड़की मोबाइल से वीडियो बना रही थी जाते जाते उन्होने धमकी दी की पुलिस को लाकर तुझे बंद करवा देंगे हमारी पहुँच बहुत बड़ी हे पूरा कोलार मे कोई नहीं जो हमसे पंगा ले सके दुकान की संचालक ने पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस देर से आई महिला की शिकायत पर कोलार थाने मे प्रकरण दर्ज किया गया हे पुलिस का कहना हे मारपीट तोड़ फोड़ करने वालो की तलाश जारी हे