कोलार मे सभी गरीब बस्तियो मे भारी भरकम बिजली के बिल आने से कोलार की जनता परेशान हे
कोरोना काल मे गरीबो के आगे रोटी रोजी के लाले पड़े थे ऊपर से भारी भरकम बिजली बिलो से गरीबो की नींद हराम हो गई हे जनता की परेशानी को कोई सुनने वाला नहीं हे कोरोना कर्फ़ु काल मे कोई भी नेता नजर नहीं आया ----दनिश कुंज विधुतमण्डल मे कोई भी अधिकारी गरीबो के बिलो की बात तक नहीं सुनना चाहता हे अधिकारियों का सीधा जबाब रहता हे बिल भरो या बिजली कटवाओ
दामखेड़ा बी सेक्टर दामखेड़ा ए सेक्टर अंबेडकर बस्ती अमराई ओमनगर अकबरपुर नयापुरा भोपानगरी बांसखेड़ी बंजारी आदि सभी जगह के सभी गरीब बस्ती के लोग बिजली बिलो से परेशान हे आखिर कोरोना काल मे आम जनता पर महंगाई की मार के आगे बिजली के करंट की मार से जनता वेहाल हे लोगो का कहना हे की हमारा काम धंधा चला नही हे घरो मे आर्थिक संकट हे ऊपर से भारी बिजली का बिल की चिंता सता रही हे कोलार के गरीब बस्ती के लोगो की मांग हे की बिजली बिलो मे भाजपा सरकार राहत दे नहीं तो हमारे सामने बिलो का जो संकट हे उसका समाधान किया जावे कोलार मे बिलो के समाधान के लिए राहत शिविरो का आयोजन कर राहत दी जावे भाजपा की सरकार के मुखिया श्री शिवराज सिंह चोहान जी गरीबो के मामा को ध्यान देना होगा गरीबो पर मेहरवानी करे आप के राज्य मे जनता दुखी न हो गरीब जनता के आँसू न निकले ----------*****