भोपाल मे करीब दो माह से बंद बाजार आज से पूर्ण रूप से खुल गए
कोरोनाकाल मे पूरे भोपाल शहर मे दुकाने बंद थी आज गुरुवार को दुकान खुलते ही दुकानदारो के खुशी से चेहरे खिल उठे जगह जगह कोविड के टीके लगाने हेतु केंप लगाए गए कोलार मे भी दुकानदारो को कोविड के टीके लगाने हेतु केंप का आयोजन किया गया दो गज की दूरी ओर मास्क हे जरूरी का संदेश दिया गया सड्को पर लोग नजर आए कोलार मे सभी व्यपारियों ने दुकानों को खोला कोलार मे सारे दिन चहेल पहल रही अब आम ज़िंदगी धीरे धीरे लोट रही हे /