कोरोना की जंग को जीतने का सबसे प्रमुख हथियार हे वेक्सीन ----
मध्यप्रदेश मे 21 जून से महावेक्सिन अभियान की शुरुआत सुबह से शुरू होगी सभी कोलार एवं प्रदेशवासियों से कोलार की धड़कन का निवेदन हे की इस टीकाकरन महाभियान मे सभी 18 वर्ष से ऊपर उम्र के नागरिक जुड़े ओर निश्चित करे की हमारा क्षेत्र मोहल्ला कालोनी गाँव शहर प्रदेश कोरोना से मुक्त हो ओर वेक्सीन यूक्त हो सभी 18 वर्ष उम्र से अधिक आयु वाले नागरिक अपने अपने नजदीक के टीका केन्द्रो पर जाकर निशुल्क टीका लगवाए साथ मे आफ्ना आधार कार्ड /वोटर आई डी कार्ड/ पेन कार्ड /कोई भी पहचान पत्र को साथ लेकर जाए एवं आपने आस पास के लोगो को भी टीका लगवाने हेतु कहे
टीकाकरण ही कोरोना के खिलाफ सूरक्षा चक्र हे कोरोना से वचाव के लिए शीघ्र ही टीकाकरण कराना जरूरी हे एवं दूसरों को भी जागरूक करे
दो गज की दूरी मास्क हे अब अति जरूरी