कोलार रोड भोपाल के ग्राम थूआखेड़ा मे गरीब किसानो की करीब 200 एकड़ भूमियो
पर भूमाफ़ियों के कब्जे हे कागजो मे हेरा फेरि कर भूमियो को अपने नाम से दर्ज करा
लिया गया हे किसान कोलार तहसील के करीब 2 साल से चक्कर लगा रहे हे आज तक कोई
भी सुनवाई नहीं हुई हे भूमाफिया का साथ भी आर॰ आई॰ ओर पटवारी दे रहे हे कलेक्टर भोपाल की
जनसुनवाइ मे आज तक नहीं हुई हे कार्यवाही 25 किसानो के आवेदनो पर आज तक कोई भी संग्यान
नहीं लिया गया हे जबकि तहसील कार्यालय को पल पल की जानकारी पटवारी दे रहे हे भू माफ़ियों को बचाने की
पूरी कोशिस आर आई ओर पटवारी कर रहे हे इस पूरे प्रकरण का मामला 25 किसानो को दी गई 5-5-एकड़ भूमि
राज्य सरकार ने 1975 मे पट्टो पर दी हे लेकिन कलेक्टर की बगेर अनुमति के पट्टो की भूमियो को रजिस्ट्टर विक्रेय पत्र के माध्यम से भू माफ़ियों ने आपने नाम से दर्ज करा लिए हे
भोपाल के कई नामी विल्डरो ने कागजो मे गरीब किसानो की भूमियो को कब्जे मे ले रखा हे /कलेक्टर भोपाल को कई बार जांच कमेटी बना कर जांच करने को 2 साल से पत्र लिखा जा रहा हे आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई हे /
अब सभी किसान एक होकर आवाज को बुलंद कर उच्च न्यायपालिका की शरण मे जाना चाहते हे