आज अपना घर मे सभी बुजुर्ग महिला पुरषो को भारत सरकार की ओर से कोविड संकर्मन से बचाब हेतु
कोलार रोड भोपाल के सर्वधर्म बी सेक्टर स्थित अपना घर मे कोविड का टिकाकरण किया गया यहा पर सभी को टिके लगाए गए
सभी ने टिके बड़ी ही खुशी खुशी लगवाए एवं देश के प्रधानमंत्री मोदी जी का आभार माना
एवं कोलार तहसील के एसडीएम पटवारी आर आई तहसीलदार मेडिकल स्टाफ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ का आभार माना की
बुजुर्गो को टीका आसानी से उपलब्ध हो सका
दामखेड़ा बी सेक्टर मे भी करीब 120 महिला पुरषो ने टीका लगवाया एवं जिला प्रशासन एवं मोदी जी का गुणगान किया