आज कोविड टिकाकरण की शुरुआत कोलार रोड भोपाल के सभी वार्डो मे एक साथ की गई हे
जिसमे 45 से 60 वर्ष के सभी महिला पुरषो को कोविड का टीका लगाया जा रहा हे इसी अभियान की बेला मे
वार्ड 82 के पार्षद भूपेंद्र माली ने भी टीका लगवाया इसी क्रम मे फ्रंट लाइन के राशन की दुकान के संचालक
ललित चतुर्वेदी एवं बबीता डोंगरे एवं भाजपा मण्डल के पूर्व पदाधिकारी बाबूलाल जयसवाल ने भी विधायक जी की मोजूदगी मे टीका लगवाया एवं देश के प्रधानमंत्री मोदी जी का आभार माना कई बुजुर्ग महिला पुरुष शामिल हुए लोगो को मास्क लगाने की भी अपील की गई हे /