राजधानी भोपाल मे आज से फेस मास्क नहीं लगाने पर भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने दल गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हे
भोपाल जिले के समस्त सर्वजानिक स्थलो पर बिना मास्क के घूमने फिरने पर 500/ रुपे का स्पाट जुर्माना लगाने का निर्देश जारी किए हे एवं एक दल का गठन किया ही जो पूरे भोपाल शहर मे घूमकर बिना मास्क के जो मिलेगा उस पर जुर्माना लिया जावेगा /