उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ग्वालियर, सागर, रीवा और जबलपुर संभाग के दौरे पर जायेंगे।
राज्य मंत्री श्री कुशवाह 14 फरवरी को ग्वालियर में वार्ड 54 हीरामन बाबा मंदिर के पास आयोति कार्यक्रम में विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण करेंगे। राज्य मंत्री श्री कुशवाह इसी दिन शाम 5 बजे क्रांतिकारी शहीद ऊधम सिंह जी की ठाठीपुर, मुरार में प्रतिमा का अनावरण करेंगे। राज्य मंत्री श्री कुशवाह 15 फरवरी को सुबह 10 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष, ग्वालियर में स्व-सहायता समूहों की बैठक लेंगे। दोपहर बाद एक बजे हस्तीनापुर में विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण करेंगे। दोपहर बाद 2 बजे फुसावली में विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण करेंगे।
राज्य मंत्री श्री कुशवाह 16 फरवरी को खजुराहो में उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण विभाग की सागर संभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। राज्य मंत्री श्री कुशवाह राजनगर, खजुराहो और छतरपुर जिले के 66वें कुशवाह समाज सम्मेलन में भी शामिल होंगे और शाम को खजुराहो से शाम 4 बजे प्रस्थान कर रात्रि 7.30 बजे रीवा पहुँचेंगे।
राज्य मंत्री श्री कुशवाह 17 फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे रीवा में उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण पर आयोजित कृषक प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे। दोपहर बाद एक बजे रामपुर बघेलान जिला सतना के लिये प्रस्थान करेंगे। राज्य मंत्री श्री कुशवाह दोपहर बाद 2 बजे रामपुर बघेलान में उद्यानिकी और खाद्य प्र-संस्करण पर आयोजित कृषक प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित होंगे। शाम 4 बजे रामपुर बघेलान से कटनी के लिये प्रस्थान करेंगे और कटनी से दमोह जायेंगे।
राज्य मंत्री श्री कुशवाह 18 फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे दमोह से पथरिया के लिये रवाना होंगे। पथरिया में उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण पर आयोजित कृषक प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित होंगे। राज्य मंत्री श्री कुशवाह 18 फरवरी को शाम 4 बजे पथरिया से रवाना होकर रात्रि 8 बजे भोपाल आयेंगे।