मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान आयोग के अध्यक्ष रहे श्री राजेंद्र पाठक के निधन पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री पाठक ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में किसानों के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया। भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी के रूप में भी उन्होंने किसानों के हित में निरंतर कार्य किया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिवंगत श्री पाठक की आत्मा की शांति और शोकाकुल पाठक परिवार को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।