जन-जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने उमरिया में किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
जन-जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा है कि जनजाति बहुल अंचलों में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिये राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहायता दी जायेगी। उन्होंने युवाओं से खेल आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया। मंत्री सुश्री मीना सिंह आज उमरिया में अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रही थीं। टूर्नामेंट का आयोजन पिछले 24 वर्षों से नियमित किया जा रहा है।
मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित हो रहे खेल क्लबों को हरसंभव सहायता दी जायेगी। उन्होंने टूर्नामेंट में शामिल हो रहे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। टूर्नामेंट मे देशभर के 8 राज्यों की टीमें शामिल हो रही हैं। क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन 28 फरवरी को होगा।