मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी के कार्यालय में एशियन डेवलपमेंट वित्त पोषित परियोजना के अंतर्गत सर्विस इम्प्रूवमेंट प्लान पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में ठेकेदारों के तकनीकी प्रतिनिधियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये गये।
प्रमुख अभियंता श्री दीपक रत्नावत ने कहा कि सर्विस इम्प्रूवमेंट प्लान में सुनिश्चित किया जाये कि जिस निकाय में जल प्रदाय अथवा सीवेज योजना का कार्य चल रहा है वहां पहले से मौजूद योजनाओं के तकनीकी संसाधनों का उपयोग किया जायेगा। कार्यशाला में मुख्य अभियंता श्री विजय कुमार गुप्ता सहित अन्य विषय विशेषज्ञों ने तकनीकी जानकारी दी।