नर्मदा जन्मोत्सव के दूसरे दिन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सपत्नीक धार्मिक एवं पवित्र नगरी अमरकंटक में माँ नर्मदा के उद्गम स्थल पर माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना की।
उन्होंने प्रदेश की उत्तरोत्तर तरक्की, खुशहाली और नागरिकों की सुख-समृद्धि की कामना की। पंडित उमेश द्विवेदी, पंडित उत्तम प्रसाद द्विवेदी एवं पंडित कामता प्रसाद द्विवेदी ने उद्गम स्थल पर विधि-विधान से पूजा सम्पन्न कराई।
कन्या पूजन के साथ भोज
नर्मदा जन्मोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सपत्नीक माँ नर्मदा के उद्गम स्थल पर पूजा-अर्चना उपरान्त 108 कन्याओं का पूजन किया। कन्या पूजन के बाद कन्या भोज हुआ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कन्याओं को भोजन भी परोसा।
भण्डारा कार्यक्रम में हुए शामिल
नर्मदा जन्मोत्सव के दूसरे दिन माँ नर्मदा मंदिर द्वारा आयोजित विशाल भण्डारा समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह भी शामिल हुई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने साधू-संतो का शाल-श्रीफल से सम्मान भी किया।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती, सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह उपस्थित थे।