एनएसएस के दल ने उच्च शिक्षा मंत्री से की मुलाकात
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि गोदग्राम परिकल्पना को मजबूत करें। राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयाँ पिछड़े ग्रामों को गोद लें, जिससे उनका विकास हो। मंत्री डॉ. यादव विंध्य कोठी, भोपाल स्थित अपने निवास पर राष्ट्रीय सेवा योजना मध्यप्रदेश के गणतंत्र दिवस परेड दल से मुलाकात कर रहे थे।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि गाँवों को गोद लेने से एनएसएस की भूमिका बढ़ेगी। साथ ही इससे महाविद्यालयों का ध्यान गाँवों के विकास पर जायेगा। शहर के विद्यार्थियों को गाँव का परिवेश समझने को मिलेगा। उन्हें गाँव के विकास की संभावनाओं एवं शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन को समझने में मदद मिलेगी।
गणतंत्र दिवस-2021 पर राष्ट्रीय सेवा योजना मध्यप्रदेश के इस दल ने राजपथ पर परेड से राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद को सलामी दी एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से निवास पर युवा गतिविधियों पर चर्चा की। दल ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव से भेंट कर शिक्षा के साथ-साथ स्वेच्छा से की गई समाज सेवा की गतिविधियों से अवगत कराया।