खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बजट को सभी वर्गों को राहत देने वाला बजट बताया। उन्होंने कि एमएसपी के लिये आवंटित राशि से किसानों को लाभ होगा।
श्री सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता की प्रशंसा करते हुए कहा कि बजट, क्षेत्र विशेष की आवश्यकता को देखकर बनाया गया है। कोरोना संक्रमण की महामारी से अव्यवस्थित अर्थ-व्यवस्था के बावजूद कृषि, स्वास्थ्य एवं आर्थिक ढाँचे को सुव्यवस्थित करने की दृष्टि से बजट बनाया गया है। श्री सिंह ने इस बजट को सर्वहितैषी एवं सर्वोपयोगी बजट निरूपित किया है।