मलेरिया विभाग एवं एम्बेड परियोजना द्वारा शासकीय जे पी अस्पताल भोपाल में मैटरनिटी वार्ड में कार्यरत स्टाफ नर्सेज को मलेरिया की जांच, उपचार एवं केस फोलोअप हेतु प्रशिक्षण दिया, इस दौरान स्लाइड व रैपिड किट द्वारा जाँच कैसे करें इसका भी डेमो देकर सिखाया गया। जेपी अस्पताल में आयोजित प्रशिक्षण में स्टाफ नर्स को बताया गया कि प्रत्येक गर्भवती की जांच अवश्य हो एवं उसे क्या उपचार दिया जाए उसके लिए पहले से ही मलेरिया उपचार नीति के अनुसार बताया गया है की किस प्रकार से मलेरिया का इलाज़ किया जाए। इस बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। नर्सो को प्रशिक्षण वीबीडी कंसलटेंट, सिटी कोऑर्डिनेटर, एम्बेड व लैब तकनीशियन के द्वारा दिया गया। |