मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा के निवास पहुँचकर भेंट की
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री शर्मा को पार्टी अध्यक्ष के रूप में एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर बधाई दी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संकट के समय श्री शर्मा के नेतृत्व में संगठन ने कोरोना प्रभावितों, अन्य राज्यों से मध्यप्रदेश होकर जाने वाले श्रमिकों और अन्य नागरिकों की सहायता के लिए सरकार के प्रयासों के साथ सक्रिय भागीदारी की गई।
इन सेवा कार्यों को याद किया जाता है। सांसद श्री शर्मा के निवास पर इस अवसर पर विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे।