4 लाख की आर्थिक सहायता देने के निर्देश
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बड़वानी जिले के विद्युत वितरण केन्द्र पाटी के मीटर रीडर श्री उमेश की विद्युत दुर्घटना में मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री तोमर ने कहा है कि मृतक के परिजनों को हर संभव सहायता दी जायेगी। उन्होंने 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत करने के निर्देश दिये हैं।
गौरतलब है ऊर्जा मंत्री श्री तोमर को एक ट्वीट के माध्यम से श्री उमेश की मृत्यु की जानकारी मिली थी। श्री तोमर ने कहा है कि इस दुख की घड़ी में स्व.उमेश के परिवार के साथ खड़ा हूँ।