पर्यटन, संस्कृति एवं आध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने मांडू में नवनिर्मित डायनों एडवेंचर पार्क एवं फॉसिल्स म्यूजियम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री ने 59 लाख की लागत से बने एस्ट्रो पार्क भवन का भूमि-पूजन भी किया।
उल्लेखनीय है कि डायनासोर एडवेंचर पार्क देश का पहला आधुनिक फॉसिल्स पार्क है। यहाँ पर डायनासोर के रहन-सहन, खानपान और उनके जीवन से जुड़ी जानकारी के साथ ही पार्क में रखे डायनासोर के 24 अंडे और अन्य फॉसिल्स पर्यटकों को देखने को मिलेंगे। फॉसिल पार्क में डायनासोर के अंडे और बड़े पत्थर रखे गये हैं, जिन्हें बाजना पत्थर भी कहा जाता है।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक पाचीलाल मेढ़ा, कलेक्टर आलोक कुमार सिंह सहित अधिकारी और नागरिक उपस्थित थे।