जन-भागीदारी समिति व्यवस्था का पुनरावलोकन
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पंजीकृत जन-भागीदारी समितियों का नवीनीकरण प्रतिवर्ष कराया जायेगा। निरंतर प्रयास कर जन-भागीदारी समितियों के कोष में राशि वृद्धि की जायेगी। मंत्री डॉ. यादव आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के अंतर्गत मंगलवार को मंत्रालय में महाविद्यालयों की जन-भागीदारी समिति व्यवस्था का पुनरावलोकन कर रहे थे।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बैठक में प्राप्त सुझावों को अंतिम रूप देकर महाविद्यालयों के विकास की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। महिला महाविद्यालयों में जन-भागीदारी अध्यक्ष के रूप में महिलाओं को प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होंने कहा कि जन-भागीदारी समितियों की राशि बढ़ाने के लिए विभिन्न माध्यमों से हरसंभव प्रयास किये जायेंगे। महाविद्यालयों में रोजगार की संभावना वाले पाठयक्रमों को जोड़ा जायेगा।
बैठक में उपस्थित महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं पूर्व विद्यार्थियों से सुझाव लिये गये। बैठक में जन-भागीदारी मद में विद्यार्थियों के शिक्षण शुल्क में वृद्धि करने, जन-प्रतिनिधियों से सहयोग लेने, पूरे समर्पण एवं सामंजस्यता से कार्य करने सहित विभिन्न सुझाव रखे गये।
बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री अनुपम राजन, प्रभारी आयुक्त श्री चंद्रशेखर वालिम्बे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।