ओंकारेश्वर में नर्मदा परिक्रमा सम्पन्न
किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि माँ नर्मदा सभी का कल्याण करती हैं। नर्मदा मैया की परिक्रमा से ऊर्जा का संचार होता है, साथ ही सुख और शांति की प्राप्ति भी होती है। श्री पटेल ने कहा कि मैया की कृपा से शनिवार को माँ नर्मदा की परिक्रमा सपरिवार कुशल-मंगल सम्पन्न हुई। उन्होंने परिक्रमा पूर्ण होने पर ओंकारेश्वर के गौ-मुख घाट पर पूजा-अर्चना की।
मंत्री श्री पटेल ने ओंकारेश्वर स्थित ममलेश्वर से सपरिवार माँ नर्मदा की परिक्रमा आरंभ की, जिसका समापन शनिवार को नौवें दिन ओंकारेश्वर में हुआ। नर्मदा परिक्रमा में मंत्री श्री पटेल के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रेखा पटेल, पुत्रवधु अध्यक्ष जिला पंचायत हरदा की अध्यक्ष श्रीमती कोमल सुदीप पटेल, पुत्र श्री सुदीप पटेल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत खिरकिया और परिवार के अन्य सदस्य भी साथ रहे।