घुमक्कड़-अर्द्ध घुमक्कड़ जातियों की प्रतिभाओं का किया सम्मान
कड़ी मेहनत से सफलता अवश्य मिलती है घुमक्कड़-अर्द्ध घुमक्कड़ एवं विमुक्त जातियों के युवक-युवतियाँ कड़ी मेहनत के साथ अच्छी पढ़ाई, मेहनत से आगे बढ़े और अपने गाँव, शहर तथा जिले का नाम रोशन करें। प्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी है।
सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने रविवार को नीमच के टाउन हॉल में पुलिस विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम में घुमक्कड़-अर्द्ध घुमक्कड़ जातियों के युवक-युवतियों को संबोधित करते हुए यह बात कही।
मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि समाज की अंतिम पंक्ति के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने की व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है। युवा इस अवसर का लाभ उठायें और हर पल का उपयोग कर ऊंचाइयाँ प्राप्त करें।
विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने घुमक्कड़-अर्द्ध घुमक्कड़ जाति के युवक-युवतियों को पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए दिए जा रहे प्रशिक्षण की सराहना की। घुमंतु-अर्द्ध घुमंतु जनजाति बोर्ड के अध्यक्ष श्री कृष्ण चंद्र सिसौदिया ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका जाट और मनासा विधायक श्री अनिरुद्ध मारु उपस्थित थे।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा घुमक्कड़-अर्द्ध घुमक्कड़ समुदाय के प्रतिभाशाली युवाओं का सम्मान भी किया गया।