भोपाल में फ्रंटलाइन वर्करों को कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का काम सोमवार सुबह से शुरू किया गया। कलेक्ट्रेट में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में सबसे पहले संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत, आईजी श्री ए.सांई मनोहर, कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया तथा डीआईजी श्री इरशाद अली ने वैक्सीन लगवा कर वैक्सीनेशन की शुरुआत की। इसके बाद जिला पंचायत सीईओ, एडीएम और एसडीएम ने भी वैक्सीन लगवाई। भारत सरकार के निर्देशानुसार दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर जिनमें जिला-प्रशासन, राजस्व, नगर निगम, ग्रामीण पंचायत राज एवं पुलिस विभागके अधिकारी-कर्मचारियों का वैक्सीनेशन किया जाना है। पहले चरण में कोरोना वरियर्स में सभी स्वास्थ्य कर्मचारी और डॉक्टर्स का वैक्सीनेशन किया गया है। कलेक्ट्रेट कार्यालय में बनाए गए सेंटर में संभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्टर और अन्य अधिकारियों ने वैक्सीन लगवा कर इस महा कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है इस वैक्सीन का दूसरा डोज अब 28 दिन बाद लगाया जाएगा। इस दौरान अपील की गई है कि सभी को मास्क लगाकर रखना और कोविड-19 सुरक्षा नियमों/ निर्देशों का पालन करना होगा। |