पेट्रोल डीजल के दाम में जारी है वृद्धि
100 रुपये प्रति लीटर के पार हुआ पेट्रोल
लगातार 9वें दिन बढ़ी पेट्रोल की कीमत
देश में डीजल और पेट्रोल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी जारी है. भोपाल में 100 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल बिकने के बाद राजस्थान के श्रीगंगानगर में आम आदमी के लिए पेट्रोल की कीमत 100.07 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. हालांकि क्रूड ऑयल मार्केट में फिलहाल कोई उथल पुथल नहीं है पर इसके बावजूद घरेलू बाजार में लगातार 9वें दिन पेट्रोल डीजल के दामों में आग लगी हुई है.
बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई इसके साथ ही दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 89.54 रुपये पर पहुंच गयी है. जबकी डीजल भी 25 पैसे बढ़कर 79.95 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. वहीं भोपाल में एक्सट्रा प्रीमयम पेट्रोल की कीमत 100.44 रुपये प्रति लीटर पर चला गया.