मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी की भोपाल क्रियान्वयन इकाई द्वारा राजगढ़ जिले के कुरावर में एशियन डेव्हलपमेंट की सहायता से जल-प्रदाय योजना का कार्य किया जा रहा है। दस वर्षो के संचालन व संधारण सहित कार्य की कुल लागत 37 करोड़ है। परियोजना क्रियान्वयन इकाई भोपाल के परियोजना प्रबंधक श्री राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि लगभग 14 हजार जनसंख्या वाले कुरावर कस्बे में दो ओवर हेड टैंक का निर्माण किया जा रहा है।
टैंको की क्षमता 110 के.एल. एवं 300 के.एल. रहेगी। इन टैंको में कुंवर चैन सागर बाँध से पानी भरा जायेगा और 55 किलोमीटर लंबी वितरण पाइप लाइन के माध्यम से जल वितरित होगा। वहीं मुख्य पाइप लाइन की लंबाई 35 किलोमीटर है।
इस परियोजना के इस वर्ष माह अक्टूबर तक पूरा हो जाने की संभावना है। आम नागरिकों को नल कनेक्शन लेने के लिए प्रेरित करने प्रेरकों का चिन्हांकन भी परियोजना इकाई भोपाल द्वारा कर दिया गया है।