वन विभाग के राज्य-स्तरीय टाइगर स्ट्राइक फोर्स द्वारा कटनी, जबलपुर और डिण्डोरी जिले में व्यापक कार्रवाई कर तेंदुए के शिकार, उनके अवयवों के व्यापार और पैंगोलिन के स्केल के व्यापार में लिप्त 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
उप वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) श्री रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्त में आये आरोपियों से 25 किलो पैंगोलिन स्केल और 4 मृत तेंदुओं की खाल बरामद की गई है।
यह आरोपी तेंदुओं के अवयवों को तंत्र-मंत्र, जादू-टोना के लिये लोगों को बेचा करते थे।