तेजस्व नागरिक स्वर एवं क्रियाशीलता (CVA) व बाल सुरक्षा समिति कोलार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान
Mr. Suresh Prajapati (kolar ki dhadkan )--कोलार की धड़कन -Wednesday, January 13, 20210
तेजस्व नागरिक स्वर एवं क्रियाशीलता (CVA) व बाल सुरक्षा समिति कोलार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत
कोलार बस्ती से एकांत पार्क तक 50 बच्चों के द्वारा रैली का आयोजन
रविवार को 03/01/2021 को किया गया जिसमें सभी बच्चे स्वच्छता को बनाए रखने एवं बाल यौन शोषण की समाप्ति के लिए व कॉरोना से बचाव हेतु
नारे लगा रहे थे साथ ही खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्पून रेस, चेयर रेस, एवं स्वच्छता प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम किया गया विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया,
वर्ल्ड विजन से संदीप सिंह ने स्वच्छता पर अपने विचार रखें अनिल थॉमस द्वारा बच्चे से प्रश्नोत्तरी की गई एवं कार्यक्रम का संचालन किया गया
कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य जन भी उपस्थित थे एवं समाज सेवक श्री राधेश्याम द्वारा बच्चों को अपने घर से स्वच्छता की शुरुआत हेतु प्रोत्साहित किया,
सी वी ए सदस्य संतोषी निशा स्वाति वर्षा एवं दीपा इन सभी ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाया आभार प्रदर्शन वर्षा यादव द्वारा किया गया।