नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा और पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग 29 जनवरी को मंदसौर जिले के ग्राम खेताखेड़ी में विकास कार्यों का भूमि-पूजन और ग्राम खजूरी गौड़ में महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण करेंगे।
मंत्री श्री डंग इसी दिन ग्राम रहिमगढ़, चायखेड़ी, चिमनगढ़, बरूखेड़ा, सेदरा, करनाली, सालरिया, बाकली और मामटखेड़ा में ग्रामीणों और किसानों से रू-ब-रू होंगे। श्री डंग ने आज गाँव मुंडला, दुधिया, रामगढ़ और मुवाला का भ्रमण किया।