ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इंजीनियर श्री संजय सिंह भदौरिया के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि उनके परिवार को गहन दुःख सहने की शक्ति एवं संबल प्रदान करें। प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे, प्रबंध संचालक श्री विशेष गढ़पाले और विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों/कर्मचारियों ने भी श्री भदौरिया के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की है।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के महाप्रबंधक श्री संजय सिंह भदौरिया का आज तड़के एक निजी अस्पताल में हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे बिजली वितरण कंपनी के उत्कृष्ट अभियंता माने जाते थे। संचारण संधारण संभाग, मीटर टेस्टिंग विंग, रायसेन वृत्त के महाप्रबंधक आदि पदों पर उन्होंने सफलतापूर्वक कार्य किया है।