गणतंत्र दिवस के अवसर पर तीनों विद्युत वितरण कंपनियों के अध्यक्ष एवं एम.पी. पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक श्री आकाश त्रिपाठी ने पाण्डुताल परिसर जबलपुर में ध्वजारोहण किया और परेड की सनामी ली। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक श्री सुनील तिवारी, मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक श्री मनजीत सिंह, एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक श्री एफ.के. मेश्राम सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। परेड का नेतृत्व सुरक्षा निरीक्षक श्री प्रवीण कपूर ने किया। एम.पी. पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक श्री आकाश त्रिपाठी ने सभी बिजली कंपनियों के अधिकारी-कर्मचारी को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएँ दी।
इस अवसर पर श्री आकाश त्रिपाठी ने पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रवर्तन निकाय के परेड दल एवं बैंड दल को पुरस्कृत भी किया।