बाछड़ा समुदाय के छात्र छात्राओं को दी जाएगी एक माह की ट्रेनिंग
नवीन एवं नवकरणीय, पर्यावरण मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग ने आज मंदसौर में पुलिस भर्ती की निःशुल्क ट्रेनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसमें बाछड़ा समुदाय के छात्र-छात्राओं को एक माह की ट्रेनिंग दी जाएगीं। उन्होंने कहा कि जीवन में कोई सा भी काम मुश्किल नहीं होता है। उसको करने के लिए प्रबल इच्छा शक्ति होना चाहिए। एक समय था जब मेरा भी उद्देश्य, इंडियन आर्मी जॉइन करने का था। लेकिन आज हम राजनीति के माध्यम से देश सेवा कर रहे हैं। देश सेवा के अनेक अवसर मिलते हैं। हमें भी भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, लाला लाजपत राय, महाराणा प्रताप, वीर शिवाजी की तरह कार्य करने चाहिए। यह लोग ऐसे साहसी एवं वीर हुवे हैं। उन्होंने शत्रु के लक्ष्य को चकनाचूर कर दिया। दुश्मन कितना भी मजबूत था, उसे चैन की नींद नहीं सोने दी।