Type Here to Get Search Results !

आवास निर्माण प्रगति की सतत मॉनीटरिंग करें - डॉ. मिश्रा

 गृह मंत्री ने पुलिस आवास निर्माण कार्य की समीक्षा की

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस आवास निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सतत मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आवासों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिये। समय-समय पर निर्माण कार्य की प्रगति की आवश्यक समीक्षा कर निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने बैठक में प्रदेश स्तर पर पुलिसकर्मियों की आवास संबंधी समस्या के निराकरण के लिये और अधिक आवासों के निर्माण के लिये प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिये। प्रदेश में पुलिस हाउसिंग बोर्ड द्वारा अभी 6 हजार 500 आवासों का निर्माण किया जा रहा है।

बैठक में एडीजी (योजना) श्री अनिल कुमार, एडीजी (प्रशासन) श्री अन्वेष मंगलम, एडीजी (एसएएफ) श्री मिलिन्द कानस्कर, एडीजी एवं ओएसडी (होम)
श्री अशोक अवस्थी और सचिव श्री शाहिद अबसार मौजूद रहे।

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.