आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के स्वप्न को साकार करने के प्रयास की कड़ी में खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, भोपाल ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर अपने खादी ब्रांड कबीरा और FMCG (दैनिक उपयोगी सामग्री) उत्पादों की श्रृंखला विन्ध्या वैली के सभी उत्पादों पर विशेष डिस्काउंट ऑफर घोषित किया है. खादी ब्रांड कबीरा के उत्पादों पर 20+10+10% डिस्काउंट एवं विन्ध्या वैली के FMCG उत्पादों पर 20+10% डिस्काउंट का ऑफर दिया जा रहा है. यह ऑफर सीमित समय के लिए है. सर्दियों में लेडीज/जेंट्स ऊनी जैकेट, कम्बल, एवं खादी की शालें विशेष रूप से खादीप्रेमियों की पहली पसंद बनी हुई हैं। साथ ही खादी कुर्ते, साड़ियाँ, दरी, चादर, आदि भी एम्पोरियम पर उपलब्ध हैं. विंध्या वैली के उत्पादों में विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट अचार, शुध्द एवं गुणवत्तापूर्ण मसाले, पापड़, सॉस, जैम, केचप, बेसन, आटा, दलिया, कच्ची घानी सरसों तेल, अगरबत्ती, च्यवनप्राश, दन्त मंजन, आंवला मुरब्बा, शहद, तुलसी सिरप, हाज़मा चूर्ण, हर्बल सौंदर्य उत्पाद, केश तेल, क्लीन्ज़र, शैम्पू, ब्यूटी क्रीम, नहाने का साबुन, मिनरल वाटर, हैण्ड सेनीटाइज़र, हैण्ड वाश, आदि की विशाल श्रृंखला उपलब्ध है. खादी तथा ग्रामोद्योग के स्वदेशी उत्पादों को चित्तौड़ काम्प्लेक्स, एम.पी. नगर स्थित खादी ग्रामोद्योग एम्पोरियम से ख़रीदा जा सकता है। साथ ही सतपुड़ा एवं विंध्याचल भवन के प्रवेश द्वार के पास भी काउंटर बनाये गए हैं।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.