जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने बहुद्देश्यीय भवन का किया लोकार्पण
जनजातीय एवं अनुसूचित-जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा है कि सामाजिक संस्थाओं को प्रदेश के विकास के लिये आगे आकर काम करने की जरूरत है। सुश्री मीना सिंह आज उमरिया जिले के मानपुर में साहू समाज संस्थान और कर्मा सेवा संस्थान द्वारा बनाये जाने वाले बहुद्देश्यीय भवन के भूमि-पूजन के बाद सामाजिक सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं। इस मौके पर उन्होंने भवन निर्माण के लिये अपनी विधायक निधि से 10 लाख रुपये की राशि दिये जाने की भी घोषणा की।