Type Here to Get Search Results !

उद्योगों से जो कमिटमेंट किये है उन्हें पूरा किया जाएगा

 उद्योगों का संवर्धन एवं अधिक से अधिक रोजगार सृजन हमारी नीति 

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उद्योग प्रोत्साहन समिति की बैठक ली
Raipur : Online Monitoring Of Pollution Of Industries Will Be Digital India  - डिजिटल इंडिया के तहत होगी उद्योगों के प्रदूषण की ऑनलाइन मॉनिटरिंग |  Patrika News

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह कहा है कि प्रदेश में उद्योगों का संवर्धन तथा उनके माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार सृजन हमारी नीति है। प्रदेश में उद्योगों को सभी आवश्यक सुविधाएं एवं रियायतें दी जा रही हैं। प्रदेश में उद्योग स्थापना के समय उद्योगों से जो 'कमिटमेंट' किए गए थे उन्हें पूरा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में उद्योग प्रोत्साहन समिति की बैठक ले रहे थे। बैठक में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा, वाणिज्यकर मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।Coronavirus News Update India: Assocham And Ficci Urged To Govt To Help  Msme Sector - Coronavirus: औद्योगिक संगठन बोले, केंद्र ने मध्यम-लघु उद्योगों  को न बचाया तो अर्थव्यवस्था तबाही ...

उद्योगों को विभिन्न प्रोत्साहन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में उद्योगों को सरकार द्वारा निवेश प्रोत्साहन सहायता, रियायती दर पर भूमि, विद्युत दर में छूट, अधोसंरचना सुविधा आदि उपलब्ध कराये जाते हैं।

खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को प्राथमिकता

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण तथा प्रदेश में मिलने वाले कच्चे माल की प्रोसेसिंग करने वाले उद्योगों को प्राथमिकता दी जा रही है।

रेडीमेड गारमेंट से अधिक रोजगार

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में रेडीमेड गारमेंट उद्योग से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है। अत: इन उद्योगों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.