पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने मंगलवार को स्वामी विवेकानंद के जन्म-दिवस के अवसर पर पॉलीटेक्निक कॉलेज चौराहे पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।----
इस अवसर पर मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने विदेशों तक भारत की धर्म और संस्कृति की पताका फहराई। इस परिप्रेक्ष्य में मंत्री सुश्री ठाकुर ने स्वामी विवेकानंद द्वारा शिकागो में दिये गये कालजयी भाषण का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को, विशेष रूप से युवाओं को स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा लेनी चाहिये।