जहा चाह होती है उसको यदि थोड़ी सी मदद मिल जाए तो उनकी राह भी आसान हो जाती है। ऐसा ही वाक्या आज सामने आया जब पथ विक्रेता स्वनिधि योजना के तहत दिव्यांग श्री राजा खान को आगे बढ़ने की राह मिली। प्रदेश में पथ विक्रेता ऋण योजना ने भीषण महामारी के बीच आम आदमी के लिए संबल का काम किया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को पथ विक्रेताओं को वर्चुअल ऋण राशि वितरित की। भोपाल के अशोका गार्डन में रहने वाले राजा खान बताते हैं कि लॉकडाउन में उनकी पान की गुमटी बंद रहने के कारण परिवार के भरण-पोषण में दिक्कतें आ रही हैं लोक डाउन के बाद अब दुकान खोली है आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण दुकान चलाने के लिए पैसे की जरूरत पड़ रही थी तब सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री स्व निधि योजना अंतर्गत 10 हजार रुपए का ऋण स्वीकृत होने पर मैं अपनी दुकान को अब बेहतर तरीके से चला लूंगा और पान की गुमटी के साथ इसमें धीरे-धीरे किराने का सामान भी बढ़ा लूंगा ताकि मैं अपने परिवार को मदद पहुंचा सकूं भरण पोषण कर सकूं एवं एक सम्मान पूर्वक जिंदगी जी सकूं। शहरी पथ विक्रेता योजना के अंतर्गत 10 हजार का ऋण स्वीकृत होने पर राजा खान मुख्यमंत्री का बहुत-बहुत धन्यवाद कहते हैं एवं लोन को चुकाने के बाद वे इसी योजना अंतर्गत आगे भी 30 हजार और अधिक मदद से अपनी एक अच्छी दुकान बनाने का अरमान रखते हैं। |