साइकिल चलाकर "सम्मान अभियान'' का किया समापन--
किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा है कि नारी का सम्मान, सुरक्षा और शिक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। श्री पटेल ने हरदा जिले में गत दिवस 'सम्मान अभियान'' के समापन अवसर पर आयोजित जागरूकता रैली में साइकिल भी चलाई।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने तथा आमजन को जागरूक करने के लिये 'सम्मान अभियान'' चलाया जा रहा है। विभिन्न विभागों के समन्वय से संचालित इस अभियान में विभिन्न प्रकार के आयोजन किये जा रहे हैं, जिससे महिलाएँ सम्मान और सुरक्षा के साथ रह सकें। उन्होंने कहा कि भारत में नारी की पूजा की जाती है। सशक्त, समृद्ध और आत्म-निर्भर भारत के निर्माण में मातृ-शक्ति की भूमिका महत्वपूर्ण है।
मंत्री श्री पटेल ने जागरूकता अभियान में सहयोगी रहे सभी समाजसेवी संगठनों का आभार व्यक्त किया।