निगम अनुबंधित खदानों पर निर्बाध रूप से काम जारी
होशंगाबाद जिले में विगत दिवस हुरियापिपर रेत खदान में हुई घटना पर उपद्रव करने वालों के विरुद्ध जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ा एक्शन लिया गया है। रेत खदान में हुई घटना पर पुलिस द्वारा फरियादियों की शिकायत पर उपद्रवियों के विरूद्ध थाना रामपुरगुर्रा इटारसी में एफआईआर दर्ज कराई गई एवं एक आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया गया है।
कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने राजस्व, खनिज एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि रेत माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और वैध ठेकेदार को पूरा संरक्षण प्रदान किया जाए। वैध उत्खनन एवं परिवहन में अवरोध उत्पन्न न हो यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।