Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा सागर के सिरोंजा में ऑटोमेटिक मिल्क प्रोसेसिंग केंद्र का लोकार्पण

 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर प्रवास के दौरान सिरोंजा में ऑटोमेटिक मिल्क प्रोसेसिंग केंद्र का लोकार्पण किया। केंद्र पर सागर संभाग के 6 जिले सागर, छतरपुर, पन्ना, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी से सहकारी समितियों के माध्यम से एकत्र कर दूध लाया जाएगा। दुग्ध समितियों के माध्यम से वर्तमान में लगभग 40 हजार लीटर दूध संकलित किया जा रहा है। जिसमें उत्तरोत्तर बढ़ोतरी करते हुए एक लाख लीटर दूध प्रतिदिन संकलन करने का लक्ष्य प्राप्त किया जायेगा। 

यह दुग्ध संयंत्र मध्यप्रदेश का प्रथम ऑटोमेटिक संयंत्र होगा, जिसमें एक लाख लीटर क्षमता का नवीन दुग्ध ऑटोमेटिक  संयंत्र के साथ जल शोधन संयंत्र भी कार्य करेगा। संयंत्र की लागत 40 करोड़ रूपये आई है। इस नवीन स्वचालित संयंत्र की स्थापना से उपभोक्ताओं को हाइजेनिक उच्च गुणवत्ता के सांची दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थ उचित दर पर उपलब्ध रहेंगे।

लोकार्पण समारोह में लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर, पशुपालन मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, अपर मुख्य सचिव श्री जे.एन. कंसोटिया, कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक सिंह एवं अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.