चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने आज सुल्तानिया और जयप्रकाश अस्पताल के वैक्सीनेशन सेन्टर में पहुँचकर वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि भारत देश ने स्वदेशी वैक्सीन का निर्माण किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में हम जल्द ही कोरोना से जंग जीतेंगे। कोरोना वैक्सीन पूर्णत: सुरक्षित है। प्रथम चरण में आज प्रदेश में 2 लाख 25 हजार वैक्सीन लगाई जायेंगी।
इस दौरान श्री सारंग ने अस्पतालों में मौजूद डॉक्टर्स से चर्चा भी की। अस्पताल स्टाफ ने मंत्री को अपने बीच पाकर उनके साथ सेल्फी ली।
इसके पहले मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ श्री सारंग हमीदिया अस्पताल में वैक्सीनेशन के शुभारंभ कार्यक्रम में भी शामिल हुए।