नीति आयोग भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश राज्य में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों से मध्यप्रदेश में वापिस लौटे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार की सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से प्रारंभ किये गये रोजगार सेतु पोर्टल की सराहना की गई है। नीति आयोग भारत सरकार द्वारा रोजगार के इच्छुक बेरोजगारों हेतु राष्ट्रीय स्तर पर प्रारंभ किये जा रहे उन्नति पोर्टल से रोजगार सेतु पोर्टल का इंटीग्रेशन किया जाएगा।
नीति आयोग द्वारा उन्नति पोर्टल के माध्मय से रोजगार चाहने वाले समस्त व्यक्तियों के रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। इसके माध्यम से दोनों आपस में संपर्क एवं समन्वय कर उपलब्ध कराया जायेगा, जिसके माध्यम से दोनों आपस में संपर्क एवं समन्वय कर उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर अनुकूल रोजगार, नियोजन प्राप्त कर सकेंगे।