अटल सामुदायिक भवन में सम्पन्न कार्यक्रम में मुख्यमंत्री
सिंगरौली के अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सिंगरौली को आदर्श जिला बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले का सुनियोजित विकास करके इसे आदर्श शहर और जिला बनाये जाने की दिशा में कदम उठाये जायेंगे। नगर के विकास की पाँच वर्षीय कार्ययोजना का पूरा रोडमैप तैयार करके इसे जमीन पर उतारा जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वच्छता के लिये जनप्रतिनिधियों और आम जनता के साथ मिलकर नगर निगम क्षेत्र में व्यापक अभियान चलाया जाये ताकि सिंगरौली नगर निगम अपनी श्रेणी के टॉप पाँच शहरों में शामिल हो सके। उन्होंने कहा कि शहर के पार्कों और तालाबों का सौन्दर्यीकरण कराया जाये। शहर के किसी एक पार्क को आदर्श पार्क के रूप में विकसित किया जाए। साथ ही सीवर लाइन के निर्माण का कार्य भी नियत समय में पूरा कराया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर और स्वच्छ और सुदंर बनाने के साथ हर गरीब के लिये सिर पर पक्की छत और रोजगार का बंदोबस्त किया जाना चाहिए।
इस दौरान जन प्रतिनिधिगण और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।